विश्वविद्यालय सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार नई शिक्षा नीति के तहत परीक्षा के आयोजन को लेकर पिछले तीन माह में केवल फार्म भराए जाने का काम कराया जाता रहा है। सूत्र यह भी बताते हैं कि फार्म के साथ-साथ टाइम टेबिल भी तीन से चार बार इस अवधि में बदले जा चुके हैं।
By: Prafull tiwari
May 19, 202517 minutes ago
रीवा। रीवा के अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय में प्रशासनिक कसावट दिन-ब-दिन निम्न स्तर की ओर बढ़ती जा रही है। दूरदराज अंचल से त्रुटि सुधार के लिए आने वाले बच्चे परेशान हो रहे हैं। तो वहीं दूसरी तरफ नई शिक्षा नीति के अंतर्गत मुख्य परीक्षा के लिए परीक्षा फार्म भरने सहित टाइम टेबिल को लेकर विश्वविद्यालय प्रबंधन द्वारा सही प्रोफार्मा तैयार न करने का खामियाजा प्रवेशित बच्चों को भुगतना पड़ रहा है। विभिन्न संकायों में अध्ययन करने के बाद मुख्य परीक्षा के लिए समय रहते फार्म न भरे जाने की वजह से बच्चों में उहापोह की स्थिति बनी हुई है। सभी के मन में इस बात का डर भरा हुआ है कि कहीं फार्म भरने की तिथि विश्वविद्यालय जारी करे और उन्हें पता ही न चल पाए। वहीं दूसरी तरफ इस संबंध में प्रबंधन की भी नीति स्पष्ट नहीं हो पा रही है। आपको बता दें कि एक तरफ फार्म भरने के लिए तारीख पर तारीख विश्वविद्यालय प्रबंधन जारी कर रहा है तो वहीं दूसरी तरफ संकाय की परीक्षाएं भी चल रही हैं।
नौ बार बढ़ाई गई तारीख
विश्वविद्यालय सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार नई शिक्षा नीति के तहत परीक्षा के आयोजन को लेकर पिछले तीन माह में केवल फार्म भराए जाने का काम कराया जाता रहा है। सूत्र यह भी बताते हैं कि फार्म के साथ-साथ टाइम टेबिल भी तीन से चार बार इस अवधि में बदले जा चुके हैं। यही वजह है कि असमंजस की स्थिति प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। नई शिक्षा नीति के स्रातक की परीक्षा फार्म की तिथि सबसे पहले 6 मार्च को जारी की गई थी, जिसके बाद उसमें बढ़ोत्तरी का सिलसिला शुरू हुआ। जिसमें 19 मार्च, 28 मार्च, 9 अप्रैल, 17 अप्रैल, 28 अप्रैल, 7 मई, 13 मई व 17 मई की तारीख जुड़ती चली गई। इस तरह पिछले तीन माह के दौरान नौ बार तारीख में इजाफा किया गया।
कल होगी कुछ संकाय में परीक्षा
एक तरफ जहां विश्वविद्यालय में परीक्षा फार्म को लेकर उहापोह की स्थिति बनी हुई है तो वहीं दूसरी तरफ सोमवार को कुछ कॉलेजों में बीकाम की परीक्षा का आयोजन किए जाने की जानकारी सामने आई है। वहीं मंगलवार को बीए, बीएससी की परीक्षा आयोजित होनी है।